लुधियाना, 18 सितंबर, 2025 (न्यूज़ टीम): फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना ने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए समर्पित ओपीडी शुरू करने की आज घोषणा की, जो इस इलाके में एडवांस्ड लिवर और ट्रांसप्लांट देखभाल प्रदान करने में महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित होगा। ओपीडी का संचालन डॉ. आशीष जॉर्ज, प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड लिवर ट्रांसप्लांट, फोर्टिस शालीमार बाग, नई दिल्ली के नेतृत्व में 18 सितंबर, 2025 से हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। ओपीडी में एडवांस्ड लिवर बीमारियों- लिवर सिरोसिस, लिवर फेल्यर और जटिल हेपेटोबिलरी की समस्या से पीड़ित रोगियों को स्पेशलाइज्ड परामर्श प्रदान किया जाएगा।
लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम मौजूद रहेगी। डॉ. राजू सिंह चीना (एचओडी एवं डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. नितिन शंकर बहल (डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. अमित बंसल (सीनियर कंसल्टेंट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) और डॉ. विवेक प्रकाश (कंसल्टेंट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर रोगों के व्यापक उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनकी संयुक्त विशेषज्ञता रोगी देखभाल के लिए समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करेगी, जिसमें क्रोनिक लिवर समस्या का डायग्नोसिस और उपचार से लेकर प्री-और पोस्ट ट्रांसप्लांट प्रबंधन तक शामिल होगा।
इस अवसर पर श्री सुनवीर सिंह भांबरा, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना ने कहा, ‘‘फोर्टिस लुधियाना में लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी का शुभारंभ, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा सुविधा को समुदाय के करीब लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. आशीष जॉर्ज और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विशेषज्ञों की हमारी प्रतिष्ठित टीम की विशेषज्ञता के साथ, मरीज अब दूरदराज के अस्पतालों की यात्रा के बोझ के बिना घर के पास ही विश्व स्तरीय परामर्श और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। फोर्टिस में हमारा प्रयास विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करके स्वास्थ्य सेवा में कमी के अंतर को दूर करना है ताकि लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव आ सके।’’
डॉ. आशीष जॉर्ज, प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड लिवर ट्रांसप्लांट, फोर्टिस शालीमार बाग, नई दिल्ली ने कहा, ‘‘भारत में लिवर से संबंधित बीमारियों की एक मूक महामारी देखी जा रही है, जिसमें सिरोसिस, फैटी लिवर और लिवर फेल्यर के मामले बढ़ रहे हैं, जो कम उम्र के लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। अक्सर, मरीज तब हमारे पास आते हैं जब बीमारी गंभीर अवस्था में पहुंच चुकी होती है और ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बचता है। फोर्टिस लुधियाना में इस समर्पित ओपीडी के साथ हमारा उद्देश्य शीघ्र डायग्नोसिस, समय पर हस्तक्षेप और मरीजों को एडवांस्ड उपचार और ट्रांसप्लांट देखभाल के लिए स्पष्ट मार्ग प्रदान करना है। विश्व-स्तरीय विशेषज्ञता को घर के करीब लाकर हम अपने मरीजों को बेहतर जीवन की गुणवत्ता प्रदान करने की आशा करते हैं।’’