ब्रेकिंग न्यूज़
लोड हो रहा है...
होम >> केंद्र शासित प्रदेश >> चंडीगढ़ >> जिंदे मेरिये >> जेपी चहल >> पुस्तक >> युवा लेखक की पुस्तक ‘जिंदे मेरिये’ का लोकार्पण

युवा लेखक की पुस्तक ‘जिंदे मेरिये’ का लोकार्पण

युवा लेखक जेपी चहल अपनी पहली पुस्तक ‘जिंदे मेरिये’ का लोकार्पण करते हुए
युवा लेखक जेपी चहल अपनी पहली पुस्तक ‘जिंदे मेरिये’ का लोकार्पण करते हुए

चंडीगढ़, 11 जनवरी 2022 (न्यूज़ टीम)
: युवा लेखक जेपी चहल की पहली पुस्तक ‘जिंदे मेरिये’ का लोकार्पण सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में किया गया। उर्दू भाषा में दक्षता प्राप्त 27 वर्षीय चहल वर्तमान में अमृतसर स्थित गुरु नानक देव युनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में एमए - पोलिटिकल साईंस के छात्र है और उनके द्वारा लिखी गई यह पहली किताब है जो कि जीवन के जुड़े पहलूओं को मर्मस्पर्शीय रुप से समाजिक सरोकारों को पाठकों के समक्ष पेश करती है।

पंजाबी भाषा में लिखी गई 144 पन्नों की इस को किताब को लिखने में युवा लेखक चहल को प्रेरणा शिव कुमार बटालवी से मिली है। चहल ने इस किताब में अपनी अनुभवों के साथ साथ गजलों और शायराना अंदाज में जीवन की हकीकत बयान की है। सामाजिक सरोकार के हो रहे पतन को बचाने के लिये इस किताब में लेखक ने उदाहरण पेश बखूबी संदेश पेश किया है।
और नया पुराने